UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस समय चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रहे 300 साल पुरानी मस्जिद को जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवा कर धराशाई करवा दिया गया. यह मस्जिद सदर तहसील के अंतर्गत शेरनगर गांव में मौजूद था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह सरकारी जमीन पर बनी हुई थी. 


ग्राम समाज की जमीन पर बनी थी मस्जिद

पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जनपद में इस समय तेजी से चल रहा है. शेरनगर गांव में 300 साल पुरानी मस्जिद इस कार्य के बीच में बाधा बन रही थी. जिला प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन के 1020 वर्ग मीटर के दायरे में बनी मस्जिद पर बुल्डोजर चलाकर उसे गिरा दिया. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि यह 709 एडी पानीपत खटीमा मार्ग के नाम से जाना जाता है. यहां तहसील के 3 गांव हैं और 2 गांव में पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया गया है. श्रीनगर एक ऐसा गांव हैं जहां अतिक्रमण अभी भी है.


एसडीएम ने हटाने की पहले भी की थी अपील


एसडीएम ने कहा, 'सरकारी संपत्ति के 1020 वर्ग मीटर में एक पुराना धार्मिक स्थल विद्यमान था. पहले भी मैंने इसे हटाने की व्यवस्था करने कहा था लेकिन लोगों ने कुछ नहीं किया. जिसके कारण आज पर्याप्त पुलिस बल और राजस्व टीम के सहयोग से इसको हटवाया जा रहा है. यह विकास के लिए हो रहा है तो इसमें सब का सहयोग जरूरी है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए हो रहा है. यह लगभग 300 साल पुराना धार्मिक स्थल बताया जा रहा है. इस मार्ग पर दो धार्मिक स्थल और हैं जो बच रहे हैं वह भी जल्दी ही हटाए जाएंगे. हाईवे निर्माण में जो अतिक्रमण है वह तो हटेगा ही लेकिन अधिग्रहण की गई जमीन पर जो निर्माण हैं और जिनके लिए पैसे दिए जा चुके हैं या देने की प्रक्रिया में हैं, उनको हटाना है.'


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में पैसों के लिए दो कत्ल, कलयुगी बेटे ने ली मां की जान, नाबालिग पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट