Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar District) में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां एक बलेनो कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से उसे मेरठ (Meerut) रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कार के ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.


सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना


बाइक को टक्कर मारने की घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर सहारनपुर रोड का है जहां आज देवबंद की ओर से आ रही एक बलेनो कार ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया जिसमें सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र निवासी 52 वर्षीय वकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं, अथर नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी इसलिए मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 


Rudrapur News: तेज बहाव में बहा रविंद्र नगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल, बेसुध है प्रशासन


घटना पर पुलिस ने दी यह जानकारी


आपको बता दें कि पूरी घटना पास ही के एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि एक फोर व्हीलर से एक बाइक की टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की तो मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है. घायल व्यक्ति सहारनपुर का रहने वाले है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें -


Flying Beast News: यूट्यूबर Gaurav Taneja को मिली जमानत, धारा 144 के उल्लंघन में हुए थे अरेस्ट