UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक इनामी डकैत को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर सम्भालेहड़ा नहर पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान उन्हें बाइक पर दो बदमाश आते नजर आए. बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देख पुलिस पर गोली चलाई और भागने लगे. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा फरार हो गया. 


चेकिंग अभियान के दौरान जिस बदमाश को गोली लगी है वह  25 हजार का एक इनामी डकैत है. वहीं, उसका दूसरा साथ जंगल के रास्ते फरार हो गया. फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस जंगल में तलाशी अभियान चलाती रही लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. 


Azam Khan Bail News: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, रिसीव करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव


उधर, घायल बदमाश के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकल और कारतूस बरामद कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि गिरफ्त में आए डकैत पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है और वह शातिर अपराधी है. इसपर उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट डकैती चोरी जैसे लगभग दो दर्जन आपराधिक मुक़दमे दर्ज है जिसे पुलिस ने आज मुठभेड़ में घायल कर उपचार के बाद पूछताछ कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें - 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां