UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में सोमवार को ही खेत पर देवता पूजन को जा रही एक महिला से लूटपाट की कोशिश की गई और जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने पैर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


महिला की रिश्तेदार ने छुपकर बचाई जान


मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मदीनपुर गांव का है जहां एक महिला ममतेश अपनी नंदन मंजू के साथ खेत पर देवता पूजन के लिए जा रही थी. उसी दौरान दो हथियारबंद बदमाशों ने महिलाओं को आतंकित कर उनके साथ लूटपाट करनी चाहिए. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने ममतेश के पैर में गोली मार दी जबकि ननंद मंजू ने पास ही के खेत में छुपकर अपनी जान बचाई. गोली की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे आसपास के ग्रामीण जब मौके पर इकट्ठा हुए तो बदमाश रफूचक्कर हो गए.


छीना-झपटी के बीच चला दी गोली


 देवेंद्र नाम के युवक ने बताया कि हम सभी खेत पर जा रहे थे लेकिन हमसे 15-20 मिनट पहले ही मेरी भाभी ममतेश और बहन मंजू खेत पर देवता पूजने के लिए गई थीं. उसी दौरान बदमशाों ने छीना-झपटी करनी चाही और भाभी के पैर में गोली मार दी. वही इस मामले में सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि एक महिला ममतेश है जिसके पैर में गोली लगी हुई है. वह खतरे से बाहर है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


य़े भी पढ़ें -


Dev Deepawali 2022: रोशनी से नहा उठी काशी, गंगा के 84 घाटों पर जलाए गए 10 लाख दीये