Muzaffarnagar Road Accident: यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार (14 नवंबर) सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा हाईवे पर अनियंत्रित कार के ट्रक के नीचे घुसने से हुआ है. कार के ट्रक से टकराने के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई. कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. 


सड़क हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. मृतकों के शवों की सिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. ये घटना थाना छपार क्षेत्र में एनएच-58 की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी. राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हुई है. 


सुबह करीब 4 बजे हुआ हादसा


पुलिस ने कहा कि कार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक ट्रक से पीछे से टकरा गई. पीड़ित, जो दिल्ली के थे, हरिद्वार जा रहे थे. ये घटना सुबह करीब चार बजे हुई है. उन्होंने कहा कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को उसे निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा. कार सवार को कार काटकर बाहर निकाला गया. जब पीड़ितों को बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी. फिर भी हम उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे पीड़ित


उन्होंने बताया कि पीड़ित दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जहां दुर्घटना हुई, वहां एक मोड़ है और ऐसा लगता है कि कार तेज गति से जा रही थी और नियंत्रण खो बैठी. जिसके बाद ट्रक के नीचे जा घुसी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में कई लोगों के सिर भी धड़ से अलग हो गए थे.


ये भी पढ़ें- 


Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी टनल हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन, अंदर फंसे हैं 40 मजदूर