Muzaffarnagar Crime News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच दिन निकलते ही उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया. जिसमें एक रेपिस्ट के दोनों पैर में गोली लगी. जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें बदमाश को गोली लगी जिसके कारण वह घायल हो गया.
पुलिस पूछताछ में बताया गया कि गुरुवार रात उसने एक नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था. जिसके चलते पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया था तो वही घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से पुलिस ने गिरफ़्त में आए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पैरों पर मारी गोली
दरअसल मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के क्वार्टर में रहने वाले मजदूर मानवीर उर्फ सैमुअल निवासी असम ने अपने साथी मजदूर की एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ गुरुवार रात रेप के बाद उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी थी. इसी के चलते आज सुबह जब पुलिस ने बेगराजपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तो उसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें यह शातिर बलात्कारी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस द्वारा उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके से पुलिस ने गिरफ्त में आए इस बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि देर रात उसने एक बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या को अंजाम दिया था. जिसके चलते वह पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास कर रहा था.
इस घटना घटना की जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि बीती रात पुलिस को एक सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. बच्ची के माता-पिता द्वारा लिखित में थाने पर नामजद तहरीर दी गई. आज सुबह दबिश के दौरान पुलिस द्वारा यहां पर चेकिंग की जा रही थी और बेगराजपुर क्षेत्र में एक बदमाश वहां से गुजरा जिसको रोकने का प्रयास किया. वह पैदल ही था और ईंख के खेतों की तरफ भागा पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. पुलिस की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग में आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की तो उस व्यक्ति दोनों पैरों में गोली लगी है.
आरोपी के पास से अवैध असला और जिंदा कारतूस हुआ बरामद
जब यह पूछा गया कि वह क्यों भाग रहा था तो उसके द्वारा बताया गया कि, बीती रात उसके द्वारा एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. इसलिए पुलिस को देखकर वह भाग रहा था. उस व्यक्ति ने अपना नाम मानवीर उर्फ़ ईमानविल उर्फ सैमुअल बताया जो की असम का रहने वाला है. वह यहां एक बेगराजपुर फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. इसको तत्काल मेडिकल सहायता हेतु अस्पताल भेज दिया गया है. अभी उसके अपराधी के इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. इसमें जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उसके पास से एक अवैध असला बरामद हुआ है. एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ हत्याकांड में शवों को लेने ददिहाल से नहीं आया कोई, मामा बोला- 'हत्यारे भांजे को मिले फांसी'