Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में संजीव माहेश्वरी पर चला प्रशासन का डंडा, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया गया. संजीव पर हत्या, डकैती समेत कई गंभीर मुकदमें दर्ज हैं.
4 Crore Property Attached In Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (Uttar Pradesh Law And Order) कायम रखने के लिए लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी (Sanjiv Maheshweri) उर्फ जीवा की 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. दरअसल ये प्रॉपर्टी कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (Muzaffarnagar Devlopment Authority) के अधिकारियों ने अवैध निर्माण के चलते सील कर दी थी. जिसके बाद अब इस प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर लिया है.
कुख्यात अपराधी की करोड़ों की पॉपर्टी कुर्क
मुजफ्फरनगर में अपराधियों पर चल रही बड़ी कार्रवाई के तहत पश्चिम यूपी (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तरह कार्रवाई की गई. संजीव माहेश्वरी की थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को रविवार को सील कर दिया गया. इस कॉम्प्लेक्स की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संजीव माहेश्वरी साल 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है.
संजीव माहेश्वरी पर दर्ज है कई संगीन मुकदमें
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा गैंग लीडर (IS - 01) अपराधी है, जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत है. रविवार की शाम नगर मजिस्ट्रेट एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा और थाना सिविल लाइन प्रभारी संतोष त्यागी कई थानों की फोर्स के साथ महावीर चौक पहुंचे वहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनके 131 वर्गमीटर मे बना 3 मंजिला मकान जिसमें दुकानें बनी हुई हैं को कुर्क किया गया. पुलिस के अनुसार ये संपत्ति संजीव माहेश्वरी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चल/अचल संपत्ति है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. ये कार्यवाही पुलिस ने यूपी गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत की है.
Lucknow News: सलमान खान का डुप्लीकेट गिरफ्तार, बिना अनुमति बीच रोड पर बना रहा था रील, यूट्यूब-इंस्टाग्राम हैं लाखों फॉलोअर्स
एसपी सिटी ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी
एसपी सिटी मुजफ्फरनगर अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में पूरे प्रदेश भर में गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, इसी श्रृंखला में आज थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भी जो शासन से चिन्हित माफिया हैं संजीव जीवा उसकी एक प्रॉपर्टी धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्क की जा रही है इसकी कीमत लगभग चार से पांच करोड़ रुपए है, इस गैंगस्टर पर रंगदारी से लेकर हत्या तक के करीब 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, बाकी प्रॉपर्टी भी अभी हम चिन्हित कर रहे हैं उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Noida News: सांसद के कार्यक्रम में फटा बम, बाल-बाल बचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला