Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को पुलिस ने ढोल बजवाकर मुनादी कराते हुए एक गोकश की लाखों रुपयों की संपत्ति को कुर्क (Property Attached) करने की कार्रवाई की है, ये मामला यहां के मीरापुर कोतवाली क्षेत्र (Mirapur) के संभलहेड़ा गांव का है. जहां पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के (DM Chandrabhushan Singh) आदेश पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने एक गोकश इकबाल पर शिकंजा कसते हुए अपराध से अर्जित की गई उसकी 67 लाख रुपयों की संपत्ति को कुर्क करवाया.
ढोल पिटवाकर मुनादी और फिर संपत्ति कुर्क
दरअसल संभलहेड़ा गांव का रहने वाला गोकश इकबाल पिछले कई सालों से गोकशी का काम बड़े स्तर पर करता रहा है. जिसके चलते एक मुक़दमे में पुलिस ने साल 2018 में उस पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) की कार्रवाई की थी. जिसके बाद अब डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने आरोपी पर शिकंजा कसते हुए कुर्की की कार्रवाई की और अपराध द्वारा अर्जित की गई उसकी 67 लाख रुपयों की संपत्ति को कुर्क किया गया. इस दौरान मौके पर भारी प्रशासन बल मौजूद था. प्रशासन के द्वारा पहले ढोल पिटवाकर उसकी मुनादी कराते हुए ये कार्रवाई की गई है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज है कई गोकशी के मुकदमें
गोकश इकबाल के खिलाफ गांव में मुनादी के साथ-साथ उस पर 14 (1) के तहत भी कार्रवाई की गई है, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की मानें तो शातिर इकबाल के खिलाफ 6 गोकशी के मुकदमे मेरठ और मुजफ्फरनगर के थानों में दर्ज है.
ये भी पढ़ें-