मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग दम्पत्ति को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस हरकत में आई और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
घर में घुसकर की मारपीट
घटना मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आवास विकास स्तिथ कांशीराम कॉलोनी की है. यहां सोमवार देर रात कांशीराम कॉलोनी निवासी अंकित अपने घर में परिवार के साथ भोजन कर रहा था तभी कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक शैली ने अपने दर्जनों साथियो के साथ अंकित के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की सूचना पर अंकित के भाई मांगेराम अपनी पत्नी के साथ अंकित को बचाने पहुंचे तो आरोपी शैली और उसके साथियों ने लाठी डंडों से मांगेराम ओर उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
इतना ही नहीं आरोपियों ने दम्पत्ति को घर से बाहर निकालकर तब तक पीटा जब तक मांगेराम ओर उनकी पत्नी बेहोश नहीं हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी शख्स ने सोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया. गंभीर चोट आने की वजह से मांगेराम को मेरठ मेडिकल में आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
बजरंग दल का कार्यकर्ता है आरोपी
पीड़ित पक्ष का कहना है की आरोपी शैली बजरंग दल का कार्यकर्ता है और दो दिन पहले उसने पीड़ित अंकित से उस समय पैसे लूट लिए थे जब अंकित चाऊमिन का ठेला लगाकर घर लौट रहा था. अंकित ने पैसे लूटे जाने की शिकायत पुलिस से भी की थी लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी.
नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी
पीड़ित पक्ष ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शैली गुंडागर्दी नहीं कर पाता. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए है. लेकिन, खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले बजरंग दल के इस गुंडे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: