Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में दो लड़कियों का अपहरण, इलाके में फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लड़कियों के अपहरण के दो मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के एक युवक ने बुधवार को बारहवीं कक्षा की छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया.
![Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में दो लड़कियों का अपहरण, इलाके में फैली सनसनी Muzaffarnagar Bhopa police station area Uttar Pradesh Two cases of kidnapping two girls registered Police investigating Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में दो लड़कियों का अपहरण, इलाके में फैली सनसनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/29b20e27d9a2c74b5b29a3d114231ee2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपहरण का मामला सामने आया है. जिले में दो लड़कियों के अपहरण के दो मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के एक युवक ने बुधवार को बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपहरण का दूसरा मामला
एक अन्य मामले में एक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी को चार लोगों ने घर से अगवा कर लिया है. महिला के मुताबिक फैसल, सत्तार, गुलशन और मेहराज नामक चार लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण किया है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.
पहले भी हो चुका है अपहरण
छापर में एक अन्य मामले में गुस्साए स्थानीय लोगों और भीम आर्मी के सदस्यों ने, कुछ समय पहले खुद्दा गांव से एक लड़की का अपहरण करने वाले लोगों का पता लगाने में पुलिस पर कथित अक्षमता का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक, अपहृत लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें:
Ganga Expressway: पीएम मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में रखेंगे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)