UP Election: मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक पर चुनाव से पहले आई शामत, विरोध में ग्रामीण लगा रहे पोस्टर, जानें पूरा मामला
मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा में भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गांव में भाजपा विधायक के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.
![UP Election: मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक पर चुनाव से पहले आई शामत, विरोध में ग्रामीण लगा रहे पोस्टर, जानें पूरा मामला muzaffarnagar bjp mla facing stir of villagers for not doing development work ahead of up election 2022 ANN UP Election: मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक पर चुनाव से पहले आई शामत, विरोध में ग्रामीण लगा रहे पोस्टर, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/9a2635afd5ea866564eccab7d948991e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: आगामी 2022 चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों ने आचार संहिता लागू होने के बाद कमर कस ली है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपनी ही पार्टी के लिए फजीहत बन रहे हैं. चुनाव से पहले भाजपा विधायक के बहिष्कार और वोट ना देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा का है, जहां आज सुबह भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ गांव में भाजपा विधायक के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर दिए बल्कि विधायक को 2022 में वोट ना देने की बात कही है. ग्रामीणों ने गांव की सभी दीवारों पर भाजपा में कोई खोट नहीं प्रमोद उटवाल को वोट नहीं के पोस्टर चस्पा कर भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल के बहिष्कार की घोषणा की है.
5 साल नहीं दिखे भाजपा विधायक इसलिए हो रहा विरोध
बता दें कि मामला मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द का है, जहां आज सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए गांव की गली और दीवारों पर भाजपा विधायक के बहिष्कार की घोषणा करते हुए पोस्टर चस्पा कर दिए. ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान विधायक प्रमोद उटवाल चुनाव से पहले वोट मांगने आया करते थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी भी इस क्षेत्र में उन्होंने आकर यह नहीं देखा कि उनके क्षेत्र में कोई जी रहा है या मर रहा है. भाजपा विधायक ने पिछले 5 साल में बधाई खुर्द में कोई विकास कार्य नहीं कराया जिससे जनता काफी गुस्से में हैं इसलिए हमने आज भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल के खिलाफ आवाज बुलंद की है. भाजपा में कोई खोट नहीं और प्रमोद उटवाल को वोट नहीं, यह हमारा नारा है और हम इस नारे पर अटल रहेंगे.
विकास भी नहीं किया इस कारण ग्राणीण कर रहे हैं विरोध
ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर बात करती है और देश का ही नहीं उन सभी ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना चाहती है जहां कभी कोई विकास नहीं हुआ लेकिन भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल विकास कार्य दूर कभी गांव में यह देखने नहीं आए कि यहां किस तरह की समस्याएं हैं और लोग समस्याओं से जूझते हुए किस तरह जी रहे हैं. यहां गांव की मुख्य सड़कें बहुत खस्ताहाल है. पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्तिथि बनी हुई है. वहीं इस पूरे मामले में भाजपा विधायक प्रमोद उटवालने सफाई देते हुए बताया है की मैंने अपनी विधायक निधि ने गांव में एक बारातघर और श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कराया है, जिसमें लगभग 28 लाख की लागत आई है और बारात घर के लिए मैंने 25 लाख रुपये दिए हैं. एक सड़क के लिए टेंडर हो चुका है लेकिन अंचार संहिता लागू होने के कारण काम रुक गया है.
ऋषि पाल सिंह नाम के ग्रामीण ने कहा कि गांव में जो पोस्टर लगे हैं वह तो उनकी मर्जी है जिन्होंने यह पोस्टर लगाए हैं, जिसके जो विचार हैं वह तो व्यक्त करेगा ही, इस विधायक प्रमोद उटवाल को बिन मांगे ग्रामीणों ने वोट दिया था. 5 साल से विधायक जी ने गांव में दर्शन नहीं दिए, अब दो-चार दिन से आने शुरू हो गए हैं. काम तो बहुत दूर की बात है, जब किसी को बिना मांगे वोट मिल रही है तो वह क्यों परेशान होगा. गांव को जोड़ने वाली तीन चार सड़क हैं लेकिन उनमें से एक भी ठीक नहीं है. एक रास्ते पर पानी भरा पड़ा है. दूसरा रास्ता टूटा पड़ा है. जो सड़क टूट गई है ऐसा भी नहीं कि उसकी मरम्मत ही करा दी जाए.
ग्राम प्रधान ने कहा कि विधायक ने किया है काम
बधाई के ग्राम प्रधान शैलेंद्र कुमार ने कहा कि यह राजनीतिक धंधे हैं और चलते रहते हैं. यहां विकास के नाम पर वोट डालने वाले ग्रामीण हैं और विकास के नाम पर ही मतदान करेंगे. हमें काम चाहिए, काम के लिए हम विरोध भी करते हैं. और हम काम के हिसाब से देखते हैं कि वोट किसे देना है. इस सरकार ने विकास कार्य के लिए बहुत मोटा पैसा दिया है, कुछ गलतफहमी एक रास्ते को लेकर हो गई थी, वो रास्ता मंजूर हो गया है लेकिन ग्रामीणों को इसका पता नहीं है, इसलिए थोड़ी नाराजगी हो जाती है. प्रधान ने बताया कि विधायक जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कराए गए हैं. श्मशान के लिए 24 लाख रुपए विधायक जी ने दिए, रोहाना से बधाई खुर्द तक सड़क के लिए भी विधायक निधि से पैसा आया है. पंचायत घर के लिए भी विधायक जी ने 25 लाख रुपये दिए हैं.
विधायक ने दी पूरे मामले पर दी सफाई
मामले पर विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि देखिए मेरी विधानसभा में एक गांव है बधाई कला, उसका माजरा है होशियारपुर, मैंने अपने प्रयास से एक बारात घर तो बधाई में बनवाया जो तैयार हो चुका है और उसका उद्घाटन भी हो चुका है. इस बारात घर में लगभग 28 लाख की लागत आई है. मैंने एक श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कराया है. उसमें भी 28 लाख रुपए की लागत आई है. उन्होंने कहा कि मैंने पीडब्ल्यूडी से सड़कें भी बनवाई और कई जगह हैंडपंप भी लगवाए हैं. गांव में शुद्ध पानी के लिए भी सीएम योगी से कहकर मैंने पानी की टंकी लगवाई है. होशियारपुर और बधाई का ग्राम प्रधान एक ही है.
विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले एक सड़क निर्माण को लेकर वहां के ग्रामीण मुझसे मिले थे, मैंने सड़क निर्माण के लिए एसडीएम को लिख दिया था. उसमें थोड़ा विलंब हो गया. मैंने ग्रामीणों से कहा था कि मैं अपनी विधायक निधि से यह सड़क पूरी नहीं करा पाऊंगा. लेकिन किसी वजह से उस सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि आचार संहिता से पहले इस सड़क का टेंडर हो गया है लेकिन अब आचार संहिता लग चुकी है इसलिए वहां काम नहीं हो पाएगा. लेकिन आज जो गांव में विरोध हो रहा है उसका मुझे मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि राष्ट्र लोकदल के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है. मेरा प्रयास है कि इस सड़क का जल्दी निर्माण शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव से अब तक कितने विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ? यहां देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)