Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने 13 दिन से चल रहे धरने को खत्म करने का एलान किया है. एसएसपी मुज़फ्फरनगर संजीव सुमन ने मंच से किसानों को आश्वासन दिया और जल्द समस्याओं के समाधान करने की बात कही है. राकेश टिकैत ने संबोधन में कहा कि देश मे नागपुर पॉलिसी चालू है,. सीएम योगी कह रहे हैं कि बिजली फ्री देंगे और ये लोग पीएसी बुला रहे हैं,. हम कह रहे हैं कि मिलिट्री बुलाओ फिर भी मीटर नहीं लगेगा.


इसी के साथ राकेश टिकैत ने कहा कि बिजली मीटर नहीं लगने देंगे, 2027 में मीटर लगाना. यह कंपनियों की सरकार है, मुकाबला कड़ा होने वाला है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2024 में किसान ट्रेक्टर परेड करेंगे, ये बहुत खतरनाक लोग है, ये किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं, जहां भी सरकारें किसानों के खिलाफ गलत फैसले लेंगी, हम वहां जाएंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि समस्याएं बहुत हैं, आंदोलन कमजोर होगा तो आप कमजोर होंगे. 


'ये धोखाधड़ी का डिटिजल है'
सरकार पर हमला करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आपकी जमीन छीनने का षड्यंत्र किया जा रहा है, जो भी विभाग जुर्माना लगाएगा उसे भुगतना पड़ेगा. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि डिजिटल कर दिया, ये धोखाधड़ी का डिजिटल है. 1500 से 2000 करोड़ का नुकसान कश्मीर के सेब व्यापारियों को हुआ है और मंडी बंद हैं. वहीं एसकेएम के 40 लीडर बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि पीएसी से कुछ नहीं होगा, मिलिट्री लगाओ. 13 महीने 13 दिन कोई दिक्कत नहीं है. 


एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर महापंचायत स्थल पर पहुंचे और कहा कि डर वाली कोई बात नहीं, अनुशासन से आंदोलन चलाओ. ऐसे में नरेश टिकैत ने कहा कि अगर ये नाश चाहते हैं तो हम तैयार हैं. किसान बर्बाद है और बारूद के ढेर पर बैठा है, 450 क्विंटल का रेट देने की पीएम ने घोषणा की थी, हमने वोट दिया और दिलाया भी है. नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ आदमियों ने इस जिले का ठेका ले लिया है. पांव से चल लो मगर उड़ो मत, 2024 भी नजदीक है. 


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश