Muzaffarnagar News: किसान आंदोलन के बीच मुजफ्फरनगर के सिसौली में होने वाली भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में क्या कोई बड़ा ऐलान होने वाला है. इस पर टिकैत बंधु कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं.इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. कई बार इसी मासिक पंचायत में हुए फैसले से दिल्ली की सरकारें हिली हैं. इस पंचायत को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
भाकियू की मासिक पंचायत में दिल्ली की तरफ कूच रहे किसानों के आंदोलन पर भी कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. इसी के साथ ही एमएसपी की गारंटी, स्वामीनाथन रिपोर्ट, किसानों की दिक्कतें सहित कई अन्य मुद्दों पर भी खास फोकस रहेगा. पांच राज्यों से आए किसान नेता तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुचेंगे. खास तौर से किसान आंदोलन का मुद्दा केंद्र बिंदु में रहेगा.
पांच राज्यों के किसान नेता जुटेंगे
भारतीय किसान यूनियन की मुजफ्फरनगर में होने वाली मासिक पंचायत में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी के भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. दोपहर बाद तक फैसला आने की उम्मीद है. भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसी बड़े फैसले की घोषणा कर सकते हैं. टिकैत बंधुओं का क्या बड़ा फैसला होगा. इस पर किसान संगठन ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों की भी नजरें टिकी हैं.
इस बार क्यों अहम है भाकियू की मासिक पंचायत
भारतीय किसान यूनियन हर महीने की 17 तारीख को मुजफ्फरनगर के सिसोली के मासिक पंचायत करती है. हर महीने ही अहम मुद्दों पर मंथन और चिंतन होता है. चूंकि पंजाब के किसान आंदोलन की राह पर हैं. ऐसे में ये बैठक और महत्वपूर्ण हो जाती है. पांच राज्यों के किसान नेताओं को बुलाना भी किसी बड़ी कहानी की तरफ इशारा कर रहा है. अब क्या होगा इस मासिक पंचायत होने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा.
'राकेश टिकैत ने कहा दिल्ली दूर नहीं'
एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के किसान आंदोलन की राह पर हैं. वो दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि इस किसान आंदोलन में अभी तक भारतीय किसान यूनियन की एंट्री नहीं हुई है. राकेश टिकैत दिल्ली जाएंगे या नहीं इस बात पर जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात की तो उन्होंने कहा कि इंतजार तो करो सब होगा, पंचायत बड़े फैसले लेती है और आज बैठकर तय करेंगे क्या क्या करना है. हम किसानों के साथ तो हैं ही. अब जहां तक दिल्ली जाने की बात है तो दिल्ली दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Agra Encounter: आगरा पुलिस की मिर्ची गैंग से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार