Naresh Tikait On Ukraine Crisis: हर बीतते दिन के साथ यूक्रेन (Ukraine) में स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है. यूक्रेन-रूस युद्ध विराम पर जोर देते हुए खाप चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा है कि इस मामले में भारत सरकार को पहल करते हुए दोनों देशों के बीच, मध्यस्ता करते हुए युद्ध विराम कराना चाहिए. बता दें की आज मुज़फ्फरनगर कोर्ट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को कहा था और रूस और यूक्रेन मामले में हस्तक्षेप करें.
'विदेशो में पीएम की छवि काफी अच्छी'
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में लगभग 20 हजार बच्चे हैं, उन्हें भारत लाने की पहल की जाए. उन्होंने कहा कि वहां पर किराया भी शायद बहुत बढ़ा दिया गया है, जिससे वहां छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों में भारत सरकार को सही कदम उठाना चाहिए था. भारत सरकार को चाहिए कि वह यूक्रेन रूस युद्ध में हस्तक्षेप करें क्योंकि विदेशों में हमारे भारत के प्रधानमंत्री की बहुत अच्छी छवि है.
Aligarh: राजा महेंद्र प्रताप स्कूल के नाम से जाना जाएगा AMU का सिटी हाई स्कूल, पढ़ें पूरी खबर
'रूस-यूक्रेन युद्ध में विराम लाने के लिए पहल करें प्रधानमंत्री'
नरेश टिकैत ने कहा कि इस युद्ध की वजह से पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ जाएगी. भारत के प्रधानमंत्री को सबसे पहले युद्ध विराम की पहल करनी चाहिए, प्रधानमंत्री को रूस के राष्ट्रपति से युद्ध विराम पर बात करनी चाहिए. पड़ोसी का झगड़ा घर तक आ जाएगा, यह अच्छी बात नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री को अति शीघ्र युद्ध विराम की पहल करते हुए दोनों देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्रियों से बात कर युद्ध को रोकने के लिए बात करनी चाहिए. युद्ध में यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो गया है वहां कुछ नहीं बचा है.