Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश को उस समय मुठभेड़ (Police Encounter) में घायल कर गिरफ्तार कर लिया जब बाइक पर दो बदमाश बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक बैंक में रेकी करने गए थे. बैंक के पास गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने जब बाइक पर बैंक की रेकी करने गए संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख जंगल की ओर भाग गए. 


एक गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें जंगल में गिरफ्तार करने का प्रयास किया जिसमें बदमाशों ने पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर फायर कर दिया. इसमें बुढाना पुलिस का एक सिपाही हाथ में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगल में बाइक छोड़कर फरार हो गया.


UP By-Elections: यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर 23 जून को होंगे उपचुनाव, 26 जून को आएंगे नतीजे


पुलिस ने क्या बताया
बुढाना क्षेत्र अधिकारी विनय गौतम ने बताया कि, दोपहर बैंक के बाहर बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध युवकों के घूमने की सूचना पर बैंक के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसपर बाइक सवार बदमाश जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस जवानों ने पीछा करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए एक पुलिस जवान को घायल कर दिया.


24 से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मतलूब को घायल कर गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर घटनास्थल से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जंगल में कांबिंग की जा रही है. गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर के कई थाना क्षेत्रों में 24 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसपर लूट, चोरी और गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं.


Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी