Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में सांड़ को पकड़ने पर पांच हजार का ईनाम रखा गया है. मामला जानसठ तहसील के वाजिदपुर कवाली गांव का है. आवारा सांड़ ने गांव में इन दिनों आतंक मचा रखा है. सांड़ की वजह से ग्रामीणों का जीना दुभर हो गया है. ग्रामीणों को सांड़ देखकर हमलावर हो जाता है. सांड़ के हमले में अबतक चार लोग घायल हो चुके हैं. खौफ के मारे ग्रामीण समूह बनाकर खेतों पर जाने को मजबूर हैं. सांड़ के डर की वजह से गांव की गलियां सुनसान दिखाई पड़ती हैं. वन विभाग से लेकर पशु पालन विभाग तक को शिकायत कर सांड़ से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी. थक हार कर ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने खुद ही सांड़ को पकड़ने पर ईनाम का एलान कर दिया.
छुट्टा सांड़ को पकड़ने पर मिलेगा पांच हजार का ईनाम
उन्होंने कहा है कि सांड़ से निजात दिलानेवाले को पांच हजार की राशि दी जाएगी. ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में 10-12 आवारा पशुओं ने गांववालों को परेशान कर रखा था. आवारा पशु ग्रामीणों को मारते भी थे और फसलों का भी नुकसान पहुंचाते थे. हमने कुछ मवेशियों को पकड़कर सलारपुर गौशाला में भेज दिया. लेकिन एक खूंखार सांड़ किसी की पकड़ में नहीं आता है. हम चाहते हैं कि सांड़ को नुकसान भी नहीं पहुंचे और आसानी से पकड़ भी लिया जाए. लेकिन आवारा सांड़ पशुओं और ग्रामीणों को मारने आता है. कई लोगों को सांड़ ने हमला कर घायल कर दिया है.
आदमी को देखते ही मारने के लिए दौड़ पड़ता है मवेशी
हमने सांड़ के आतंक की सूचना वन विभाग को भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसलिए सांड़ के पकड़ने पर पांच हजार का ईनाम रखा है. हम चाहते हैं लोगों का खूंखार सांड़ से जल्द पीछा छूटे. सांड़ से निजात दिलानेवाले को पांच हजार का ईनाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि खेतों पर जाते हुए आदमी को मारने सांड़ पीछे भाग लेता है. डर के मारे लोग अब खेत की तरफ समूह बनाकर लाठी डंडे से लैस होकर जाते हैं. हमारी पकड़ने की कोशिश नाकाम साबित हुई है. सांड़ के हमले में घायल युवक शेखर ने बताया कि मैं खेत पर जा रहा था. इसी दौरान सांड़ ने आकर टक्कर मार दी. टक्कर से मुझे बहुत चोट आई थी. सांड़ ने और भी लोगों को टक्कर मारी है.