Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों पर तेजी से बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुज़फ्फरनगर जनपद में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर यहां पर करीब तीन बीघा ग्राम समाज की जमीन को बुलडोजर चलवाकर खाली कराया. इस जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. 


अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


ये मामला खतौली तहसील के गंगधाड़ी गांव का है ग्राम समाज की करीब 3 बीघा ज़मीन पर कब्जाधारियों ने सालों से कब्जा किया हुआ था. इस जमीन पर इन लोगों के द्वारा बांस-बल्लियों का काम किया जा रहा था. जिसके चलते गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर इस ज़मीन पर बुल्डोजर चलवाकर ख़ाली कराया गया है. इस बारे में बात करते हुए  एसडीएम खतौली जीत राय ने बताया कि गंगधाड़ी गांव में ग्राम समाज की लगभग 3 बीघा ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराया गया है. 


एसडीएम ने दी ये जानकारी


एसडीएम ने कहा कि ये तीन बीघा जमीन करीब 3 करोड़ रुपये के आसपास थी. इस ज़मीन पर कब्ज़ा कर बांस बल्लियों का काम किया जा रहा था, जिसे बुल्डोजर की मदद से हटवा दिया गया है. दरअसल योगी 2.0 सरकार में लगातार अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने का काम हो रहा है. सीएम योगी ने साफ की कर दिया है कि अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से अतिक्रमण हटाने की खबरें आ रही है. बुलडोजर तेजी से अपना काम कर रहा है. 


ये भी पढें-


UPSSSC PCS Exam 2022: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के साक्षात्कार राउंड की तारीखें घोषित, इन डेट्स पर होगा इंटरव्यू


Delhi Sarkari Naukri: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में Section Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां