मुजफ्फरनगर: शामली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 'बेरोजगारी दिवस' के तौर पर मनाने और उनका पुतला जलाने पर एक संगठन के अध्यक्ष सहित 15 लोगों पर दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली जिले के भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर 11 अज्ञात लोगों और 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस ने कहा कि भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कोरी और 14 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा) और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. झिंझाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरगाहपुर गांव की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया था. इस दौरान विपक्ष की तरफ से कहा गया गया था कि युवाओं को राजगार नहीं मिल रहा है बेरोजगारी से लोग परेशान हैं.


यह भी पढ़ें:



मनोज तिवारी बोले- नोएडा में फिल्म सिटी बनने से देश का सिनेमा दुनिया तक पहुंचेगा


प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के शूटर मोहम्मद जैद के आशियाने पर चला सरकार का बुलडोजर