जनपद मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठन क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं का तीज के त्यौहार पर मुस्लिम युवकों द्वारा मेहंदी लगाने का विरोध करना भारी पड़ गया है. दरअसल, एक दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने क्रांति सेना के 11 कार्यकर्ताओं को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि, हिंदूवादी संगठन क्रांति सेना के कार्यकर्ता द्वारा बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों को चेतावनी देने का वीडियो वायरल हुआ. इसमें प्रांत सेना के कार्यकर्ता दुकानदार को चेतावनी दे रहे थे कि कोई दुकानदारी हरियाली तीज के त्यौहार पर किसी भी ऐसे मुस्लिम युवकों को अपनी दुकान के बाहर ना बैठाये जो हिंदू महिलाओं व युवतियों के हाथों पर मेहंदी लगाते हो.
आईपीसी की धारा 147 समेत कई अन्यों के तहत दर्ज हुआ मामला
क्रांति सेना कार्यकर्ताओं द्वारा इस बात का विरोध करने का मामला तूल पकड़ता गया. जिसके बाद थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक दुकानदार प्रकाश चंद ने थाने में तहरीर देते हुए क्रांति सेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा. जिसमें पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 504 , 506, 323 और 427 में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है पुलिस ने क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, अमित, बॉर्बी, भुवन मिश्रा, योगेश शर्मा, राजेश कश्यप, पूनम अग्रवाल, आशीष अमित कश्यप, शैलेंद्र शर्मा, मोहित त्यागी को नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मुकदमें का कोई आधार नहीं है- क्रांति सेना के अध्यक्ष
अपने कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस मामले में ना तो कोई मुकदमे का आधार है और ना ही कोई ऐसा कारण है जिसमें कोई मुकदमा दर्ज करने की आवश्यकता थी. लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन ने सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर यह सब किया है क्योंकि तीज के दिन हमारे कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से शांतिपूर्ण अपील की थी कि वे मुस्लिम युवकों को अपने यहां मेहंदी लगाने के लिए न रखें. उन्होंने ना कोई किसी से के साथ मारपीट की ना किसी का रेहड़ा पलटा और ना किसी के साथ कोई जबर्दस्ती हुई.
धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं को रोकने का उद्देश्य है हमारे संगठन का- क्रांति सेना के अध्यक्ष
उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस ने किस आधार पर मुकदमा दर्ज किया यह सोचने की भी बात है और कार्यवाही पर भी रणनीति पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लविंग जिहाद के मामले से जुड़ा मामला है क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. हिंदू वर्ग की जो छोटी-छोटी बच्चियां है वह इन लोगों के इंप्रेशन में आ जाती हैं और इनको इस चीज के लिए बढ़ावा मिलता है. इनके धार्मिक नेताओं द्वारा इससे पहले ऐसे बहुत सारे मामले आ चुके हैं कि यह लोग हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन किया गया है. हमारा संगठन इन घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह के प्रदर्शन करता है.
यह भी पढ़ें.
कांग्रेस का अकाउंट लॉक, Twitter ने abp न्यूज़ से कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई