Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कॉलेज प्राचार्य की आत्महत्या मामले में पत्नी ने लगाया सनसनीखेज आरोप, जानें- क्या कहा?
Muzaffarnagar News: सीओ ने बताया कि प्राचार्य की पत्नी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज सचिव के प्रताड़ना के कारण उनके पति दबाव में थे, जिसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल को आत्महत्या कर ली.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पुलिस ने यहां के एक इंटर कॉलेज (Inter College) की प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. ये घटना फुगाना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां प्रिंसिपल की पत्नी ने सचिव के खिलाफ उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना कि सचिव की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति ने 20 अप्रैल को आत्महत्या (Suicide) कर ली.
पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फुगाना थाना क्षेत्र के खरड़ गांव में किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव नरेंद्र कुमार मलिक के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. प्राचार्य की पत्नी का आरोप है उनके पति पर सचिव के द्वारा अवैध काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से वो पिछले काफी समय से परेशान चल रहे थे और फिर उन्होंने सचिव की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी.
सचिव के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत वाजपेयी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में प्राचार्य की पत्नी विमलेश देवी की शिकायत पर नरेंद्र कुमार मलिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है. सीओ ने बताया कि अपनी शिकायत में विमलेश देवी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज सचिव के प्रताड़ना के कारण उनके पति दबाव में थे. विमलेश ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव अवैध काम के लिए उनके पति पर दबाव बना रहा था और उनको लगातार परेशान कर रहा था, जिसके बाद तंग आकर उनके पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Watch: अतीक के भाई अशरफ से बरेली जेल में मिले थे असद, गुलाम, उस्मान और शूटर गुड्डू मुस्लिम, CCTV फुटेज से खुलासा