Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया. जब एक मंदिर में घुसकर कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियां खंडित कर दीं. जिसके बाद मंदिर के पंडित ने शोर मचाया और बड़ी संख्या में वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई. आसपास के लोगों ने मौके से एक आरोपी युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली. इस घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आरोपी युवक के भीड़ से छुड़ाया. 

 

मंदिर में रखी मूर्ति को किया खंडित

ये मामला तितावी थाना क्षेत्र के बघरा कस्बे में स्थित शिव मंदिर का है, जहाँ आज सुबह कुछ शरारती युवकों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगो ने मौके से एक युवक याकूब को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंच वहां पहुंच गई और जैसे-तैसे आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और फिर हिरासत में ले लिया. 


घटना के बाद इलाके में तनाव

इस घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ के साथ कई हिन्दू संगठन भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. घंटों चले हंगामे के बाद किसी तरह आलाधिकारियों ने भीड़ को शांत कराया और सख़्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. 

 

पुलिस ने दी ये जानकारी
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को बघरा कस्बे में स्थित शिव मंदिर में एक मूर्ति को खंडित करने की सूचना मिली थी, वहां पर मूर्ति को खंडित करते समय एक व्यक्ति को पकड़ा भी गया है. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है कि इस घटना में और कौन कौन लोग शामिल थे. इस मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा भी दिया. 

 

ये भी पढ़ें-