Muzaffarnagar News: युवक का अपहरण कर मांगी गई थी फिरौती, अब आई ये सनसनीखेज खबर तो परिवार में मचा कोहराम
Muzaffarnagar News: 23 फरवरी को लापता आशुतोष के पिता पालाराम को उनकी सुनार की दुकान पर एक चिट्ठी मिलती है जिसमें आशुतोष के अपहरण की बात का जिक्र कर दो लाख रुपयों की फिरौती की मांग की गई थी.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को एक युवक के अपहरण के बाद हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दबाने का सनसनीखेज मामला आमने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए भेजकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव का है. यहां एक 22 वर्षीय युवक आशुतोष उर्फ आशू बीती 18 फरवरी से लापता चल रहा था. परिजनों द्वारा 20 फरवरी को थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
फिरौती मांगी गई थी
23 फरवरी को लापता आशुतोष के पिता पालाराम को उनकी सुनार की दुकान पर एक चिट्टी मिलती है जिसमें आशुतोष के अपहरण की बात का जिक्र कर दो लाख रुपयों की फिरौती की मांग की गई थी. साथ ही चिट्ठी में पैसो का इंतजाम होने के बाद पीड़ित परिवार को अपने घर पर हरा झंडा लगाने को भी कहा गया था. चिट्टी में ये हिदायत भी दी गई थी कि अगर इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो तुम्हारा बच्चा नहीं मिलेगा.
परिवार में मचा कोहराम
बता दें कि अपहरणकर्ताओं के द्वारा भेजी गई चिट्ठी के बाद से ही इस मामले में पुलिस टीम लगातार अपना काम कर रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिनकी निशानदेही पर एक गन्ने के खेत से युवक आशुतोष की लाश पुलिस ने गड्ढे से बरामद की है. जैसे ही इस बात का पता चला पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.
एसपी ने क्या कहा
आनन फानन में आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनकी निशानदेही पर लापता युवक का शव बरामद किया गया है. अपहरण करने के पीछे इनकी मंशा क्या थी इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Election: गोरखपुर में मायावती बोलीं- CM योगी आदित्यनाथ की नींद उड़ाए हुए है हाथी, मुस्लिमों को लेकर किया ये दावा