UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा की आग अभी शांत नहीं हुई थी कि मुजफ्फरनगर में शनिवार की रात तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. यहां पर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है, एक समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी को लेकर देर रात एक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया और विरोध बढ़ने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सड़क पर जाम लगाने और हंगामा करने वालों पर केस दर्ज हुआ है. आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में सड़कों पर जुटी थी हजारों की बेकाबू भीड़.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि थानाक्षेत्र बुढाना में एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की घटना के संबंध में उच्चाधिकारीगण द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है. वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि देर रात थाना बुढाना पर एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बुढ़ाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पोस्ट पर कुछ एक आपत्तिजनक कमेंट कर दिया है. जिस कमेंट से एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, यह सूचना मिलते ही थाना बुढाना पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ जारी ही थी कि इतने में अफवाह फैल गई कि पुलिस ने उस व्यक्ति को छोड़ दिया है. इस अफवाह पर कई लोग इकट्ठे हो गए थे लेकिन फिर उन्हें समझा दिया गया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद भीड़ यहां से चली गई, कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से आहत नहीं होने दिया जाएगा.
मुरादाबाद में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 45 लाख की अफीम के साथ अंतरराज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार