UP Election 2022: टिकट नहीं मिलने पर फूट फूटकर रोईं कांग्रेस नेत्री मेहराज जहां, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप
UP Elections: कांग्रेस नेत्री मेहराज जहां को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद वे फूट-फूटकर रो पड़ीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां टिकट बटवारे लेकर मुजफ्फरनगर से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, कांग्रेस नेत्री मेहराज जहां को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद वे फूट-फूटकर रो पड़ीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मेहराज जहां ने अपनी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे वालों को टिकट दिया जा रहा है और जो कई सालों से पार्टी में रहकर काम कर रहा है उसे टिकट नहीं दिया जा रहा है. मेहराज ने प्रियंका गांधी वाड्रा से गुहार लगाते हुए कहा है कि बेटी हूं लड़ सकती हूं लेकिन कांग्रेस पार्टी को बेटियों की कोई परवाह नहीं है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.
प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात
दरअसल, जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने सभी दलों के प्रत्याशी पहुंच रहे थे. तभी कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गईं और चीखते चिल्लाते हुए प्रियंका गांधी से गुहार लगाती नजर आईं. बता दें कि मेहराज जहां नाम की यह महिला पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस की कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम कर रही हैं,
यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से दुखी कांग्रेस की मुजफ्फरनगर जिला सचिव मेहराज बुरी तरह से बिलख-बिलख कर रो पड़ीं. मेहराज ने कहा कि प्रियंका दीदी ने खुद संघर्ष करने वाली पार्टी की महिलाओं को आगे लाकर चुनाव लड़ाने की बात कही थी. बावजूद उन जैसी कर्मठ कार्यकर्ता को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किये जाने का भी आरोप लगाया. मेहराज ने धमकी देते हुए कहा कि यदि उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा तो वह आत्मदाह करने पर विचार करेंगी.
प्रत्याशियों की लिस्ट में नहीं था नाम
गुरुवार को कांग्रेस ने जिले की सभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. प्रत्याशियों की लिस्ट में नाम ना देख जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मेहराज मायूस हो गईं. उन्होंने रोते हुए कहा कि 13 साल से कांग्रेस का झंडा और डंडा उठा रही हूं. उन्होंने कहा कि वह महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-