मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक केस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पोस्टमार्टम के लिए एक कब्र खोदने का आदेश दिया है. शव को तकरीबन पांच महीने पहले दफनाया गया था. ये जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है.


अदालत ने दिए कब्र खोदने के आदेश


बता दें कि मुजफ्फरनगर में जिला मजिस्ट्रेट ने शनिवार को एलम कस्बे के साजिद नामक शख्स का शव कब्र से खोदकर बाहर निकालने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि साजिद की मौत बीमारी की वजह से हुई और उसके परिवार ने इस साल नौ जुलाई को उसका अंतिम संस्कार किया था.


मृतक के भाई ने लगाए भाभी पर हत्या के आरोप


वहीं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि साजिद की मौत के मामले में उसकी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है. साजिद के भाई सादिक ने कंधला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और आरोप लगाया कि उसकी भाभी और उसके कथित प्रेमी ने साजिद की हत्या कर दी है और सादिक के वहां पहुंचने से पहले ही शव को दफना दिया था.


फिलहाल आदेशानुसार पुलिस ने साजिद का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाल लिया है. और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. ताकि उसकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसढ़ी राजभाषा दिवस आज, सीएम बघेल ने कहा- ये हमारा अभिमान है


पटना के PMCH में कैदी ने किया ‘भरोसे’ का ‘कत्ल’, मुंह छुपाते नजर आए बिहार पुलिस के जवान