Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर से पानीपत जा रहे ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर मौत
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मारते हुए पांच लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मारते हुए पांच लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से पानीपत (Panipat) की ओर जा रहा था, तभी बघरा गांव के पास चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और सड़क पर जा रही दो बाइकों में टक्कर मारते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर किया हंगामा
तितावी के थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की गति इतनी तेज थी कि पांच लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा. इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विनित, नितिन और विक्की के रूप में की गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा किया, बाद में पुलिस उन्हे समझाने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें:-