Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में चोरी करने घर में घूसे बदमाश, गोली मारकर हुए फरार, एक की मौत
UP News: मुजफ्फरनगर जनपद में रात को चोरी के इरादे से कुछ बदमाश घर में घुसे गये. विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में रात को चोरी के इरादे से कुछ बदमाश घर में घुसे गये. विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस 5 टीमों का गठन किया
मामला छपार थाना क्षेत्र के खुड्डा गांव का है जहां देर रात चोरी के इरादे से जरीफ नामक एक ग्रामीण के घर में घुसे कुछ बदमाशों ने विरोध करने पर जरीफ के पुत्र शादाब को गोली मार दी. घटना की सूचना पर खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल करते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित 5 टीमों का गठन कर इस मामले के खुलासे के लिए लगाया गया. इस घटना के बारे में पीड़ित परिवार ने कहा कि बदमाश घर से पैसा जेवर सब लूट कर ले गए.
पुलिस ने ये जानकारी दी
एसएसपी विनीत जयसवाल की माने तो देर रात 2 बजे के आसपास छपारा थाना क्षेत्र के खुड्डा गांव में कुछ बदमाश चोरी के इरादे से एक घर में घुसे. घरवालों के जाग जाने पर शोर शराबे के चलते बदमाश वहां से भागने लगे. उसी दौरान घर के एक सदस्य शादाब ने एक बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद बदमास ने तमंचे से शादाब को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घायल शादाब को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर सभी आला अधिकारी और एसएसपी स्वयं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना छपार में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस और एसओजी टीम सहित इस मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
मृतक के मामा ने ये जानकारी दी
इस मामले में मृतक शादाब के मामा ने कहा कि मृतक उनका भांजा लगता था. उसका नाम शादाब नाम है. उन्होंने बताया कि रात के बरह साढ़े बारह बजे बदमाश पीछे से घर के अंदर आ गए. मकान में उनका छोटा भांजा और बहन नीचे सो रहे थे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनके बहनोई को नीचे बांध दिया और छोटे भांजे को लेकर ऊपर चले गये और गेट खुलवाकर लूटपाट किया. उन्होंने बताया कि नीचे जो बंधा था किसी तरह उसका हाथ खुल गया.
उसने घर का मेन गेट खोल दिया जिसके बाद बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. उनमें से एक बदमाश रह गया जो कूद रहा था. कूदने के दौरान मृतक शादाब ने उसकी टांग पकड़ ली जिसके बाद दूसरे बदमाश ने गोली चला दी. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने आठ, दस लाख रुपये की लूट की.
UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल
UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत