Muzaffarnagar Farmer Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में मंगलवार (25 जुलाई) को तड़के सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की निर्मम बत्या (Murder) कर दी. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से पुलिस टीम साक्ष्य जुटाने और आगे की कार्रवाई में जुटी है. 


दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी का है. जहां मंगलवार (25 जुलाई) को दिन निकलते ही उस समय चीख पुकार मच गई, जब किसान का खून से लथपथ शव देखा गया. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने मौके पर सो रहे किसान पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किया. बदमाशों के हमले में मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई.


पुलिस टीम इकट्ठे कर रही है मौके से साक्ष्य


परिजनों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाने के प्रयास कर रही है.


पुलिस ने क्या कहा?


इस हत्या के संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंगलवार सुबह इस घटना की सूचना मिली. मामले में बताया गया कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी में घर पर सो रहे किसान की अज्ञात बदमाशों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है. सूचना ही मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले के छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने बताया की फिलहाल पुलिस इस हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने में जुटी है. इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामले का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया न्योता, जानें- कब होगा कार्यक्रम?