Muzaffarnagar News: 200 रुपये के लिए दबंगों ने दलित परिवार पर की फायरिंग, एक की मौत, 2 बच्चों समेत 3 घायल
Muzaffarnagar Crime News: पीड़ित मोहित ने बताया कि उनके बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी राजेंद्र अपने घर से लाइसेंसी बंदूक लाया और उन पर दनादन फायरिंग कर दी.

Muzaffarnagar Firing: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में मंगलवार शाम को सिर्फ दो सौ रुपये के लिए दबंगों ने दलित परिवार पर गोलियां चला दी जिसमें एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए जिनमें दो बच्चे शामिल हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये घटना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के राजपुरकला गांव की है. जहां दो सौ रुपये के लेनदेन को लेकर गांव का दबंग राजेंद्र ने अपने बेटे मोहित और एक अन्य शख्स के साथ दलित परिवार के घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए दनादन फायरिंग कर दी. इस फायरिग में 35 साल के संजू उर्फ संजीव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके 4 साल के बेटे शौर्य और 5 साल की बेटी दिव्या और भाई मोहित गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दबंग वहां से फरार हो गए.
पीड़ित मोहित ने बताया कि उनके बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी राजेंद्र का कहना था कि उन्होंने पैसे लिए हैं जबकि मृतक संजीव ने इससे इनकार किया. इसी बात पर वो घर से बंदूक लेकर आया और फायरिंग कर दी. घटना के वक्त घर पर तीन चार लोग ही थे, जिसमें मेरे बड़े भाई की मौत हो गई है. जबकि मैं, भतीजा और भतीजी घायल हैं.
आरोपियों की दबिश में जुटी पुलिस
गांव में फायरिग की आवाज सुनकर कोहराम मच गया. सूचना पर खुद एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 200 रुपये को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें गोलियां चली है. इस मामले में एक की मौत हो गई है जबकि तीन घायल है. तीनों की हालत खतरे से बाहर है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lucknow Rename Row: लखनऊ का नाम बदलने पर पहली बार बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, चौंका देगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

