Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में ढोल पिटवाकर दलितों को 50 जूते मारने की हुई मुनादी, जानिए पूरा मामला
Muzaffarnagar Viral Video: यूपी के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स मुनादी करते हुए खुलेआम अनुसूचित जाति के लोगों को धमकियां देते नजर आ रही है.
![Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में ढोल पिटवाकर दलितों को 50 जूते मारने की हुई मुनादी, जानिए पूरा मामला Muzaffarnagar, Dalits not Allowed to enter in farm video goes viral ann Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में ढोल पिटवाकर दलितों को 50 जूते मारने की हुई मुनादी, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/aad617446739893610b96f54547235ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar Viral Video: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दशक तक कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी की मौत के बाद उसके पिता राजवीर त्यागी का एक तालिबानी फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो ढोल पिटवाकर अनुसूचित जाति के लोगों को खुलेआम धमकियां देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में मुनादी कराई जा रही है कि अगर कोई अनुसूचिक जाति का व्यक्ति उसकी डोल, समाधि या फिर ट्यूबवेल पर दिख गया तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना और 50 जूते मारे जाएंगे. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने राजवीर समेत दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अनुसूचित जाति के लोगों को खुलेआम धमकी का वीडियो
विक्की त्यागी की 16 फरवरी 2015 को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी. विक्की त्यागी के पिता राजबीर प्रधान के नाम से पावटी खुर्द में मुनादी करा दी गई कि अगर अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति खेत में घुसा, तो पांच हजार रुपये जुर्माना और 50 जूते होंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया. 53 सैकेंड के इस वीडियो में एक शख्स ढोल पीटते हुए कह रहा है कि राजवीर प्रधान की ओर से मुनादी कराई जा रही है कि कोई भी अनुसूचित जाति का व्यक्ति ऊसकी डोल पर, समाधि पर या ट्यूबवेल पर दिख गया तो 5 हजार का जुर्माना और 50 जूते भी होंगे.
Supreme Court से नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरी को मिली राहत, गैर जमानती वारंट पर लगी रोक
पुलिस ने मामला किया दर्ज
ये वीडियो मुज़फ्फरनगर के चरथावल ठान क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव का है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस फौरन हरकत में आ गई. एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि इस मामले में राजवीर समेत दो अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है वहीं मुनादी करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और राजबीर प्रधान की तलाश की जा रही है.
ये भी पढे़ं-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)