Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर मामले में आया नया मोड़, वीडियो बनाने वाले की हुई पहचान, DM ने बताई पूरी घटना
Muzaffarnagar School Video: इस वायरल वीडियो में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात सामने आने पर राजनीतिक दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. अब जिलाधिकारी का पक्ष आया है.
Muzaffarnagar Teacher Video: मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में नया मोड़ आ गया है. बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में कथित तौर पर एक छात्र को क्लास के बच्चे थप्पड़ लगाते हुए नजर आए थे. इस बच्चे की पिटवाई करवाने का आरोप महिला टीचर पर लगा. महिला टीचर दूसरे बच्चों को पिटाई के लिए उकसाते हुए नजर आई थी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में गुस्सा फैल गया. वायरल वीडियो में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात सामने आने पर राजनीतिक दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. एकसुर में घटना की निंदा करते हुए टीचर के रवैयै पर सवाल उठाए गए.
मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में नया मोड़
अब मामले में मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी का आधिकारिक बयान सामने आया है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा ने कहा कि कल की शाम से वायरल हो रहे वीडियो की जांच की गई थी. जांच के क्रम में पाया गया कि वीडियो को पीड़ित बच्चे के चाचा ने बनाया था. आज (शनिवार) की सुबह शिकायत दर्ज की गई है. बाल कल्याण समिति बच्चे की कांउसिलिंग कर रही है. प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.
#WATCH | UP: "The video has been circulating since yesterday evening & an inquiry was conducted. On inquiry, it was found that the video was filmed by the boy's uncle...This morning their complaint was registered. The Child Welfare Committee is giving counselling sessions to the… pic.twitter.com/ReOEw7lzi5
— ANI (@ANI) August 26, 2023
वीडियो में दूसरे शख्स की हुई पहचान
बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने पत्रकारों को बताया था वीडियो में दो लोग नजर आ रहे हैं. एक टीचर की पहचान हो गई है. दूसरे शख्स की पहचान की जा रही है. अब जिलाधिकारी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि दूसरा शख्स पीड़ित बच्चे का चाचा है.