(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar: मोबाइल चोरी का लगाया आरोप तो बुजुर्ग महिला को कुएं में धकेला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग महिला की कुएं में धकेल कर हत्या कर दी. उसने गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया जा रहा था जिससे वह तंग आ गया था.
UP News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने चोरी का आरोप लगाने वाली महिला की कुएं में गिराकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया. महिला के बेटे ने आरोपी पर अपनी मां को गायब करने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी.पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ .पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला का शव कुंए से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के कमल नगर का है. उर्मिला नाम की महिला का कुछ दिन पहले मोबाइल फोन चोरी हो गया था. उसने अपने पड़ोसी बहादुर पर चोरी का आरोप लगाया था. बार बार चोर कहे जाने से तंग आकर आरोपी बहादुर ने महिला को उसका मोबाइल देने के बहाने एक गांव में 40 फुट कुएं में धक्का दे दिया जिसमें गिर जाने से महिला की मौत हो गई. आरोपी बहादुर मौके से फरार हो गया. मृतक महिला उर्मिला के बेटे केशु पुलिस को तहरीर देकर बहादुर पर अपनी मां को गायब करने आरोप लगाया.
शुक्रताल मेले के दौरान महिला का फोन हुआ था चोरी
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना की पुष्टि की है. 22 नवंबर को केशू नाम के व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी मां को बहादुर नाम के व्यक्ति साइकिल पर बैठाकर ले गया था और आशंका है कि उसी व्यक्ति ने उसकी मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठित कर दी थी. बहादुर से पूछताछ की गई तो पूछताछ में पता चला कि उसने महिला को कुएं में फेंक दिया था. आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि शुक्रताल मेले के दौरान महिला का फोन चोरी हो गया था और परिवार ने बहादुर पर आरोप लगाते थे, जिससे परेशान होकर ये व्यक्ति महिला को साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें -
Amroha: रिटायर दरोगा की बहू ने गोली मारकर की खुदकुशी, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप