Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश को गोली लगी, दूसरा मौके से फरार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और वो घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
Muzaffarnagar Encounter: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई जब सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संधावली बाईपास के पास बाइक सवार दो बदमाशों की घेराबंदी की हुई थी. इसी दौरान जब ये बदमाश यहां से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सोनू को गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि बीती 14 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में चौकीदार की पिटाई कर लगभग पौने दो लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया था. इस लूट को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस घटना में शामिल बदमाश किसी और लूट को अंजाम देने के लिए इलाके में आ रहे है. जिसके बाद पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस की घेराबंदी को देखकर बदमाशों ने मौके से भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें सोनू नाम का बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्तपाल में भर्ती करा दिया था. पुलिस अब सोनू के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस ने फरार बदमाश की तलाशी के लिए घंटों अभियान चलाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को मौके से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है. पुलिस ने इस मामले में अब कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
UP: 'लाउडस्पीकर' से पहले भी दूसरे राज्यों ने अपनाए हैं यूपी के ये मॉडल, जानें- कब कब हुआ है ऐसा?