UP News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हो चुका है. पूर्व विधायक विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने अपनी पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी (Rajkumari Saini) की जीत का दम भरते हुए कहा कि हमारी जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत भले ही कम रहे हों लेकिन इस बार भी जीत बीजेपी प्रत्याशी की ही होगी. 


बीजेपी प्रत्याशी के पति विक्रम सैनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. विक्रम सैनी ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि चुनाव हम जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी अच्छी वोटों से जीतेगी जनता ने उन्हें वोट दिया है. मशीनों की गड़बड़ी के सवाल पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि जिसे अपनी हार दिखाई देती है, वह आरोप लगाता ही है और आगामी 8 दिसंबर को पता चल जाएगा कि गड़बड़ी हुई होगी तो उसे तो एक भी वोट नहीं मिली होगी, वह जीरो ही रहा होगा.


सभी का वोट परसेंटेज कम रहा है - विक्रम सैनी


विक्रम सैनी ने  आगे कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत हमें तो नहीं मिली.' कम परसेंटेज के सवाल पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि नफा-नुकसान कुछ भी नहीं सभी का परसेंटेज कम ही हुआ है. जो लोकदल के वोटर थे उनका भी परसेंटेज कम रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उत्साह नहीं होता लेकिन फिर भी अन्य स्थानों से ज्यादा मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा के उपचुनाव में मतदान हुआ है. उन्होंने रामपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सिर्फ 35 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है. पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने अपनी पत्नी राजकुमार सैनी की जीत निश्चित बताते हुए कहा कि जीत हमारी ही होगी.


ये भी पढ़ें -

UP By-Election: रामपुर में कम वोटिंग को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, ब्रजेश पाठक को भी दिया जवाब