मुजफ्फरनगर के किसानों की महापंचायत के लिए पूरी है तैयारी, मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं
देर रात जो किसान महापंचायत के लिए पहुंचे वो सड़कों पर ही गद्दा लगाकर विश्राम करते हुए नजर आए. जगह जगह पर किसानों के लिए लंगर और भंडारे तैयार हो रहे थे व उनके चाय-नाश्ते का पूरा ख्याल रखा जा रहा था.
मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर की जीआईसी ग्राउंड में आज किसानों की महापंचायत होनी है और सुबह से ही किसान सड़कों पर डटे हुए नजर आ रहे हैं. जगह-जगह पर किसानों के लिए चाय नाश्ता और खाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अभी भी लगातार किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महापंचायत से पहले मुजफ्फरनगर की गलियां और किसान कैसे नजर आ रहे हैं इसका एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडे ने जायजा लिया.
एबीपी गंगा की टीम ने लिया जायजा
एबीपी गंगा की टीम ने सुबह महापंचायत से पहले किसानों के तैयारी का जायजा लिया और देखा कि आखिरकार किसान महापंचायत के लिए किस तरह से तैयार हो रहे हैं. तस्वीरें देखने को मिली उसे हम आपसे ही साझा कर रहे हैं. किसानों ने सड़कों को ही अपना आशियाना बना लिया. देर रात जो किसान महापंचायत के लिए पहुंचे वो सड़कों पर ही गद्दा लगाकर विश्राम करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं जगह जगह पर किसानों के लिए लंगर और भंडारे तैयार हो रहे थे व उनके चाय और नाश्ते का पूरा ख्याल रखा जा रहा था.
किसान अपनी मांगों पर अटल
वहीं किसानों का कहना था कि जब तक सरकार यह तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक वह घर वापस नहीं जाएंगे और पिछले 9 महीने से जो आंदोलन है इस कानून के खिलाफ चल रहा था उसे आज एक नई दिशा मिलेगी उसके बाद जो किसानों का आंदोलन होगा वह देखने लायक होगा.
किसानों की तैयारी पूरी
मुजफ्फरनगर की सड़क और गलियां सभी जगह सिर्फ किसान ही किसान नजर आ रहे हैं और किसान भी महापंचायत को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह भी तैयार होकर ग्राउंड में पहुंच जाएंगे क्योंकि 11:00 बजे से महापंचायत शुरू होगी जिसका इन्हें बेसब्री से इंतजार है.