UP News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन संगठन ने पानी में उतरकर ध्वजारोहण किया. उन्होंने हिंडन नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए धरने का ऐलान किया है. देश भर में आजादी की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भी तिरंगा फहराया गया. लेकिन यहां एक स्‍थान पर ध्वजारोहण का नजारा सामान्य नहीं था. थाना चरथावल क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हिंडन नदी मे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.


दरअसल, पिछले कई सालों से सिकंदरपुर गांव में हिंडन नदी पर पुल बनवाने की मांग की जा रही है. पुल न होने से यहां के स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. लोगों को आवाजाही में रुकावट पैदा होती है. खासकर महिलाओं और किसानों को अपने पशुओं का चारा लाने के लिए गहरे पानी में उतरना पड़ता है.


हिंडन नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर किसान कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. बावजूद इसके उन्हें शासन-प्रशासन से कोई आश्वासन नहीं मिला. अपनी इस मांग पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसानों ने पानी में उतरकर स्वतंत्रता दिवस मनाया. किसान नेता विकास शर्मा ने कहा कि हमने हिंडन नदी पर पुल के निर्माण के लिए एक साल पहले आंदोलन किया था. लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं कराया गया है. हमारी माताओं, बहनों और किसान भाइयों को नदी में उतर कर दूसरे छोर पर जाना पड़ता है.


उन्होंने कहा कि प्रशासन को हमारी समस्या से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. हमने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नदी में उतरकर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर हम सब लोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं कराया जाएगा, तब तक हम लोग अनिश्चित काल के लिए धरने पर रहेंगे.


'ये कैसा लोकतंत्र', अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को मेडल दिए जाने पर भड़कीं सपा सांसद