Muzaffarnagar: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, युवा नेता की गिरफ्तारी का BKU ने किया विरोध
कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने रतनपुरी थाने पहुंचे बीकेयू जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि रतनपुरी में परिवार का भूमि विवाद काफी दिनों से चल रहा है. मामला एसडीएम और पुलिस की जानकारी में है.
Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने थाने में धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया. गुरुवार को दो पक्षों में जमीन विवाद के कारण खूनी संघर्ष हो गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 5 लोगों को जेल भेज दिया था. आज एक बार फिर आमने-सामने आए दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें रतनपुरी थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है.
एक पक्ष बीकेयू के युवा जिला अध्यक्ष कपिल सोम का है और दूसरा पक्ष भी परिवार का बताया जा रहा है. दोनों पक्षों में जमीन विवाद के कारण गुरुवार को मारपीट हो गई थी. पुलिस ने बीकेयू के युवा जिला अध्यक्ष कपिल सोम सहित दोनों पक्षों से 5 लोगों को जेल भेज दिया था. कपिल सोम को जेल भेजने से नाराज बीकेयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज रतनपुरी थाने में धरना प्रदर्शन किया. थाने में धरना प्रदर्शन से हड़कंप मच गया. सूचना पर थाने पहुंचे अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया.
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे
बीकेयू जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को चेतावनी दी है. सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि कल दो पक्षों में टकराव हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आज एक बार फिर दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हुई है. झगड़े में एक पक्ष के 3 लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को मुजफ्फरनगर रेफर किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. बीकेयू के लोगों का विषय है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की है. आक्रोशित बीकेयू कार्यकर्ताओं को समझाया गया है. जेल भेजे गए आरोपियों में एक बीकेयू से भी जुड़े हुए हैं और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं. घायल बिजेंद्र ने बताया कि मैं खेत से घर जा रहा था. मुझे घेर कर कपिल, वीरेंद्र ,नरेंद्र ,जोगिंदर ,सतेंदर और उसके दो बच्चों ने लाठी से हमला किया. आज कोई झगड़ा नहीं था. कल एक प्लॉट का झगड़ा था. प्लॉट की जमीन हमारे नाम है और आरोपी जबरदस्ती हथियाना चाहते हैं. इसलिए हमें न्याय मिलना चाहिए.
कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने रतनपुरी थाने पहुंचे बीकेयू जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि रतनपुरी में परिवार का भूमि विवाद काफी दिनों से चल रहा है. मामला एसडीएम और पुलिस की जानकारी में है. एसडीएम ने कई दिनों से एक टीम भी लगा रखी थी लेकिन निस्तारण आज तक नहीं कराया गया. प्रशासन की लापरवाही के कारण आज दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई. प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए बीकेयू युवा जिला अध्यक्ष और प्रधान पति कपिल सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत जेल भेज दिया है.
Amethi News: दुबई से तस्करी कर युवक लाखों की नगदी और सोना लेकर पहुंच गया अमेठी, पुलिस ने यूं पकड़ा
बीकेयू कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया आरोप
हमारा सवाल है कि जब विवाद अधिकारियों के संज्ञान में था तो अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. मामले का बैठकर समाधान करना चाहिए था या फिर कार्रवाई. हमारी मांग है या तो प्रशासन दोनों पक्षों में फैसला करा दे या फिर दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा लिखा जाना चाहिए. एकतरफा कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.