Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में किसान के खेत में लगी भीषण आग, 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हुई
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में एक किसान के खेत में आग लग गई, जिसकी वजह से उसकी 50 बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में एक किसान पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब अचानक उसके खेत में आग लग गई. ये आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये की फसल कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई. इस हादसे में किसान की लगभग 50 बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जल गई. कड़ी मशक्कत के किसी तरह आग को बुझाया गया.
किसान के खेत में लगी आग
ये घटना मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव की है जहां के एक किसान अरविंद कुमार के खेत में बुधवार को अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे इस आग ने भीषण रूप ले लिया और किसान के 50 बीघा खेत में ये फैल गई. इस खेत में गेंहू की लहलहाती हुई फसल खड़ी थी जो इस आग में जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान की माने तो खेत के पास ही वन विभाग की ज़मीन है, जिसमें डीपो वाले सफाई के लिए झाड़ियों में आग लगाते हैं. उनका कहना है कि इसी वजह से आज उनके खेत में खड़ी फसल तक आग पहुंच गई.
50 बीघा खेत की फसल जलकर राख
इस घटना की खबर मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग ने विकराल रूप ले लिया था जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए विभाग को भी कड़ी मशक्कत कर नी पड़ी. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित अरविंद कुमार की 50 बीघा जमीन की खेती जलकर स्वाहा हो चुकी थी. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से अब तक किसी ने पीड़ित किसान से मुलाकात नहीं की और न ही किसी मुआवजे का एलान किया है.
ये भी पढ़ें-
UP: पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए होगा बोर्ड का गठन, सीएम Yogi Adityanath ने दिए निर्देश