UP Crime News: मुजफ्फरनगर की छात्रा के साथ पांच लोगों ने दिल्ली ले जाकर की दरिंदगी, जानें- पूरा मामला
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से पांच लोगों के सामूहिक रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को कथित रूप से अगवा कर दिल्ली ले जाया गया जहां पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक रेप किया. पुलिस ने रविवार को बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.
थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, लड़की को शुक्रवार को खतौली में एक कॉलेज के बाहर से अगवा किया गया और एक कार से दिल्ली ले जाया गया जहां उसके साथ सामूहिक रेप किया गया. पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा. उन्होंने बताया कि छात्रा जब कॉलेज से घर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपराध के बाद उसे मेरठ में छोड़ दिया था. थानेदार कुमार ने बताया कि शिवा, अरूण, अंश, वरूण और सुमित कुमार को मामले में नामज़द किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, 2 महीने में 300 लोगों को किया गिरफ्तार