UP Politics: मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक विक्रम सैनी अपने बयानों के चलते एक बार फिर चर्चाओं में हैं. पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और मुसलमानों पर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं.विक्रम सैनी के बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है. पूर्व विधायक ने राहुल गांधी की जाति और धर्म पर सवाल उठाए और दुकानदारों को सलाह दी कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मुसलमानों को काम पर न रखें.
शनिवार को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कांग्रेस नेता व अमेठी सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी की ना कोई जाति है, और ना कोई धर्म." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कागजों में धर्म का जिक्र नहीं होता, और यह भी सवाल उठाया कि "राहुल ईसाई हैं, मुसलमान हैं, या सिख हैं." सैनी ने ऐसे नेताओं को 'अधर्मी' और 'देशद्रोही' तक करार दिया.
मुसलमानों को काम पर न रखने की दी सलाह
बीजेपी नेता ने मुसलमानों पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों को मुसलमानों को काम पर न रखने की सलाह दी. सैनी का कहना था कि, अगर कोई मुस्लिम कर्मचारी आपके घर आता-जाता है, तो वह आपके परिवार की महिलाओं को गलत नजर से देख सकता है. साथ ही उन्होंने सुरक्षा के नाम पर लोगों को अपने घरों और दुकानों पर फावड़े और डंडे रखने की सलाह दी और कहा कि पत्थरबाज़ी की स्थिति में 'एक पत्थर के बदले दस पत्थर' मारने की तैयारी रखें.
बीजेपी नेता ने कहा कि, "मुसलमान को दुकानों पर बिल्कुल मत रखना. अगर आप 10,000 रुपये में मुसलमान को काम पर रख रहे हैं, तो 15,000 में किसी हिंदू को काम पर रखें. अपनी सुरक्षा के लिए घर और दुकानों पर फावड़े और डंडे जरूर रखें."
ये भी पढ़ें: 'हर मस्जिद में मंदिर मत खोजो', RSS चीफ मोहन भागवत के बयान से सहमत हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज?