UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की रतनपुरी पुलिस ने 9 दिन पूर्व हुए उर्मिला हत्याकांड का शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के कैलाशनगर गांव का है. यहां 9 दिन पूर्व एक 62 वर्षीय उर्मिला नाम की बुजुर्ग महिला की घर में खाना बनाते वक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अमित नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


आरोपी और मृतका बेटा दोस्त था


आरोपी अमित मृतका के बेटे संदीप का दोस्त था. आरोपी अमित को संदीप पर शक था कि वह उसकी बहन पर गलत निगाह रखता है. जिसके चलते 29 जून की देर शाम आरोपी अमित संदीप के घर उसकी हत्या करने के लिए पहुँचा था. घर पर संदीप के ना मिलने पर अमित ने गुस्से मे उसकी मां उर्मिला की धारधार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. इस निर्मम हत्याकांड का आज खुलासा करते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा एक हत्या का खुलासा करते हुए एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है.


एसएसपी ने ये बताया


29 जून की रात को रतनपुरी थाना क्षेत्र के कैलाशनगर में एक घर में एक 62 साल की विधवा बुजुर्ग महिला की धारधार हथियार से हत्या की गई थी. जिसके सम्बन्ध में उसके पुत्र द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. जिसने आज उसी गांव के हत्यारे अमित को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतका का बेटा संदीप और हत्यारोपी अमित बहुत गहरे दोस्त थे. आरोपी अमित को शक था कि मृतका का बेटा उसकी बहन से सम्बन्ध रखना चाहता है. उससे लगातार बात करता है जिसको लेकर पूर्व में भी इनके बीच में विवाद हुआ था. 


आरोपी को जेल भेजा गया


घटना से एक दिन पहले भी जब आरोपी अमित को इसकी जानकारी हुई कि मृतका का बेटा आज भी उसकी बहन से सम्बन्ध रखता है. इस बात से गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया जिसे उसने स्वीकारा है. इस आरोपी को गिरफ्तार करके आज जेल भेजा जा रहा है. आरोपी ने बताया कि पहले भी जब ये बात सामने आई थी तो मृतका ने इस बात का आश्वासन दिया था कि अब ऐसा नहीं होगा. इसके बाद भी मृतका ने अपने बेटे को नहीं समझाया. इस वजह से आरोप की गुस्सा मां और बेटे दोनों पर था. हत्या के दिन मृतका का बेटा घर पर नहीं था इसलिए आरोपी ने बुजुर्ग मां की ही हत्या कर दी.


अयोध्या एयरपोर्ट की जमीन के लिए मिले और 200 करोड़, मौजूदा सर्किल रेट को कम बता रहे हैं किसान


योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला- अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट