Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सड़क हादसे की शिकार एक मासूम बच्ची के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां फटकारकर जाम को खुलवाया.


गांव के ही युवक की कार से हुई टक्कर


दरअसल बुधवार को खतौली कोतवाली क्षेत्र के लाडपुर गांव में गांव के ही एक युवक अनिरुद्ध ने अपनी कार से  रीना और उसकी 11 वर्षीय मासूम बच्ची खुशबू को टक्कर मार दी थी, जिसमें मौके पर ही मासूम बच्ची खुशबू की मौत हो गई जबकि रीना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.


शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया था, लेकिन आज जैसे ही मासूम का शव पोस्मार्टम से घर आया तो गुसाए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर खतौली जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाना चाहा तो गुसाए ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया, जिसपर पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर जाम को खुलवाया गया. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आलाधिकारियों द्वारा गांव में भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है.


जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
इस मामले में सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया की कल एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमे मां और बेटी घायल हुए थे. इस हादसे में बेटी की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि  परिजनों की तहरीर पर नामज़द मुक़दमा लिख दिया गया है, जो मुज्लिम नामज़द किया गयाहै उसकी जल्द ही गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Kota Murder Case: बेटी ने प्रेमी को दी पिता के कत्ल की 'सुपारी', ऐसे दिया वारदात को अंजाम


Udaipur News: IAS अतहर आमिर ने मेहरीन काजी से की सगाई, साली ने इस 'कॉन्ट्रैक्ट' पर करवाए साइन