UP News: फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर बदमाशों ने किया हमला, 1 लाख 20 हजार लूटकर हुए फरार
मुजफ्फरनगर में फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी कलेक्शन करके अपने ऑफिस वापस लौट रहे थे तभी बदमाशों ने हमला कर घायल किया और उनका बैग लूट कर ले गए. कर्मचारियों की मानें तो बैग में 1 लाख 20 हजार रुपये थे.
![UP News: फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर बदमाशों ने किया हमला, 1 लाख 20 हजार लूटकर हुए फरार Muzaffarnagar goons attacked on finance company staff looted money bag ann UP News: फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर बदमाशों ने किया हमला, 1 लाख 20 हजार लूटकर हुए फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/7917dbdd4214da1a4def1f109e8004211676434693883646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Finance Company Staff Loot: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े चाकू की नोक पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दे डाला. शातिर लुटेरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब फाइनेंस कर्मचारी कलेक्शन करके अपने ऑफिस लौट रहे थे उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर एक कर्मचारी को घायल किया और कलेक्शन के पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों ने तीन टीमों को गठित कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बाइक को टक्कर मार लूट लिए पैसे
दरअसल घटना चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी दूधली गांव के बीच की है यहां आज दोपहर दिशा फाइनेंस कंपनी सहारनपुर के दो कर्मचारी बाइक से कलेक्शन कर अपने ऑफिस वापस लौट रहे थे उसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारियों की बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर कर्मचारी नीचे गिर गए. इसके बाद बदमाशों ने संदीप नाम के कर्मचारी को जहां चाकू मारकर घायल कर दिया तो वहीं बेखौफ लुटेरे कलेक्शन के पैसों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
जांच के लिए गठित हुईं 3 टीमें
बताया जा रहा है कि बैग में लगभग एक लाख 20 हजार रूपए थे जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए है. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की सूचना पर खुद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने सबसे पहले घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस मामले में एसपी सिटी ने तीन टीमों का गठन किया है जिससे कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जा सके.
बदमाशों ने किया चाकू से वार
इस मामले में जहां एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया की चरथावल थाना क्षेत्र पर यह सूचना आई थी कि एक फाइनेंस कर्मचारी और उसके साथी के साथ बिरालसी से दूधली के बीच में पीछे से एक बाइक पर दो या तीन लड़के आए हैं और इन पर वार किया. इनके पास जो पैसे का बैग था वह छीन कर ले गए हैं. अभी तक की पूछताछ में उन्होंने बताया है उस बैग में लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए थे. इनमें एक व्यक्ति पर चाकू से भी बदमाशों ने वार किया है. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले के खुलासे के लिए हमने 3 टीमों का गठन किया है हम लोग रास्ते के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रहे हैं.
आसपास के लोगों ने दी पुलिस को दी घटना की सूचना
पीड़ित फाइनेंस कर्मचारी जगदीश की मानें तो वह हैवतपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि हम दूधली से कलेक्शन लेकर चले थे दूधली से निकले ही थे रास्ते में नीचे से एक बाइक वाले ने पकड़कर खींचा जिसके बाद बाइक बैलेंस बिगड़ कर एकदम गिर गई. इतनी देर में उन्होंने चाकू मारकर इससे बैग छीन लिया. उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख के आसपास बैंक में पैसे थे. संदीप मेरे साथ था जो पावटी का रहने वाला है. ये घटना दुधली ओर कनहेड़ी के बीच ने घटना हुई है. आसपास के जो लोग इकट्ठा हुए थे उन्होंने सूचना पुलिस वालों को दी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: क्या अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी की सीट हो गई कंफर्म? अब ये दिग्गज भी देगा सपा का साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)