Groom Open Fired In Muzaffarnagar: यूपी के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो छत पर खड़े होकर कुछ लोगों पर गोलियां चलाते हुए दिख रहा है. दरअसल ये युवक कोई और नहीं बल्कि एक दूल्हा था जो अपनी शादी से एक दिन पहले डीजे को लेकर हुए विवाद में अपने ही ससुरालियों पर गोलियां बरसा रहा था. इस घटना में एक शख्स गोली लगने से घायल भी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

 

डीजे को लेकर हुआ था दोनों पक्षों में बवाल
दरअसल ये मामला शाहपुर थाना क्षेत्र (Shahpur Thana) के बसीकलां गांव का है. जहां के निवासी इश्तेकार का निकाह गांव के ही अफजाल की बेटी के साथ होना तय हुआ था. रविवार को गांव के पास स्थित एक बैंक्विट हॉल में बारात आनी थी. लेकिन शनिवार की रात दोनों पक्षों में उस समय विवाद हो गया जब दूल्हे पक्ष के घर डीजे बज रहा था जिसमें दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोग नाच रहे थे. इसी दौरान डीजे पर किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. उस समय तो मामला किसी तरह शांत हो गया था लेकिन अगले दिन रविवार को जिस दिन बारात जानी थी. उस दिन फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पथरबाज़ी हुई. बताया जा रहा है कि इसी दौरान दूल्हे ने अपने घर की छत से दुल्हन पक्ष के लोगों पर गोलियां चला दीं.


 

दूल्हे ने दुल्हन पक्ष के लोगों पर की फायरिंग
दूल्हा जब अपने घर की छत से फायरिंग कर रहा था, इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रही है. दूल्हे की गोलीबारी में दुल्हन पक्ष के 50 वर्षीय जफर बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत करवाया. जिसके बाद पुलिस ने जफर को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 


पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दूल्हे इश्तेकार को गिरफ़्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है. एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-