Muzaffarnagar Firing: घुड़चढ़ी समारोह में हर्ष फायरिंग से महिला घायल, पुलिस ने 6 युवक किए गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: पुलिस का कहना है कि युवकों का वैसे तो कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन ये हुड़दंगई युवक हैं. इससे पहले भी पुलिस ने इनके परिजनों को चेतावनी देते हुए उनका ध्यान रखने के लिए कहा था.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो दिन पूर्व घुड़चढ़ी समारोह के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की थी. इसमें एक महिला जख्मी हो गयी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार अवैध तमंचे, गोलियां और दो चाकू भी बरामद किए हैं.
जानकारी हो कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव निवासी अमित नाम के युवक का सात फरवरी की रात घुड़चढ़ी समारोह था. इस दौरान जब ये घुड़चढ़ी मुजाहिदपुर गांव में पहुंची थी, तो नाच रहे कुछ युवकों ने नशे में कपड़े उतारकर अवैध तमंचे से जमकर फायरिंग की थी. इस हर्ष फायरिंग के दौरान छत से घुड़चढ़ी देख रही सरिता नाम की महिला गोली लगने से घायल हो गई थी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था.
परिजनों की शिकायत पर एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने घायल महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस ने आरोपी छह युवकों माटू उर्फ़ अंकित, गौरव ,निक्कू उर्फ ललित, रोहित राघव, हर्षित और भानु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमे पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं.
घुड़चढ़ी के दौरान की थी फायरिंग
सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि सात फरवरी को थाना रतनपुरी के गांव भूखखेड़ी में अमित नाम के लड़का की घुड़चढ़ी थी. उसकी घुड़चढ़ी मुजाहिदपुर की तरफ से निकली थी. इसमें काफी संख्या में लड़के थे. ये लोग शराब पीकर नाचने गाने में इतना मदहोश हो गए थे कि कपड़े तक उतार दिए थे और तमंचे से फायरिंग की थी. इसी दौरान महिला सरिता देवी को गोली लग गयी थी. महिला का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी मामले में रतनपुरी पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सभी युवक भूपखेड़ी के निवासी हैं.
पहले भी दी गयी थी चेतावनी
पुलिस का कहना है कि इन युवकों का वैसे तो कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. लेकिन, ये हुड़दंगई युवक हैं. इससे पहले भी पुलिस ने इनके परिजनों को चेतावनी देते हुए उनका ध्यान रखने के लिए कहा था. पुलिस ने उन्हें कहा था कि इन लड़कों को संभालिये, नहीं तो ये किसी दिन किसी वारदात को अंजाम दे सके हैं. इन युवकों की पूरी मॉनिटरिंग भी की गयी थी. अभी भी इन पर ध्यान रखा जा रहा था. इन सबके बाद भी इन युवकों पर कोई असर नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा के बीच लगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अनावरण