Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित हिन्दू बाहुल्य भारतीय कॉलोनी में मुस्लिम शख्स नदीम ने मकान ख़रीदकर यहां आवाम ए हिंद संगठन के नाम से एक ऑफिस खोल दिया है. जिसके बाद आसपास के लोगों का गुस्सा भड़क गया है. लोगों नदीम का विरोध शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोग आकर अगर रहेंगे तो यहां तनाव की स्थिति हो जाएगी, वहीं उन्होंने इस मकान में गलत तरीके से बिजली कनेक्शन का भी आरोप लगाया.
इस मकान को लेकर पिछले दो दिनों से विवाद हो रहा है. इसकी कड़ी में हिंदू संघर्ष समिति के नेतृत्व में कई हिंदू संगठनों ने द्वारका सिटी में स्थित विद्युत विभाग के दफ्तर पर बिजली विभाग के चीफ पवन अग्रवाल का घेराव किया और आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की मिलीभगत से नदीम ने अपने मकान में गलत तरीके से बिजली का कनेक्शन लिया है.
विद्युत विभाग का घेराव किया
हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार का आरोप है कि विद्युत विभाग के द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध बिजली चोरी और स्टेडियम में लाइनमैन के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज कर दिया गया है लेकिन जो अन्य अधिकारी जिनकी इसमें मिली भगत है उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं इस पूरे विवाद पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है.
विद्युत विभाग चीफ पवन अग्रवाल ने कहा कि लोगों ने उस मकान में चोरी की बिजली चलाने का आरोप लगाया है. इस मामले में जिनकी भी मिलीभगत सामने आती है उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जाँच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. बड़ी बात ये हैं कि अगर किसी ने पार्टी का बैनर लगाया हुआ है तो वो कमर्शियल में भी आ जाना चाहिए था. जांच के निर्देश दिए गए हैं.
बिजली की चोरी का आरोप
वहीं हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा नदीम पर भूमाफिया होने के आरोप लगाया और कहा कि उसने हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में बैंक के ज़रिए हिंदू का मकान ख़रीदा और बिजली विभाग में साठ-गांठ करते हुए चोरी से कनेक्शन चालू कर दिया. आरोपी ने यहां आवाम ए हिंद संगठन के नाम से ऑफिस खोल दिया गया. इस मकान में 20-25 कमरे हैं और लिफ्ट भी संचालित होती है. यहाँ धड़ल्ले से बिजली की चोरी हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नरेंद्र पवार ने इस मामले की जांच की डीएम से मांग की और इसमें विदेशी फंडिंग का अंदेशा जताया. उन्होंने कहा अगर दो दिन में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हिन्दू संगठन फिर से यहां आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ मकान खरीदने वाले मुस्लिम व्यक्ति राव नदीम का कहना है कि वो छोटे मोटे घर ख़रीदकर उनकी रिपेयरिंग कर बेचने का काम करते हैं. इसी उद्देश्य से उन्होंने ये घर भी ख़रीदा था. जैसे ही इसका काम पूरा होगा वो इसे बेच देंगे.
नदीम ने कहा कि वो 'आवाम ए हिंद' पार्टी चलाते हैं उनके साथ तीन अन्य पार्टियों का भी गठबंधन है. हमने मिलकर सद्भावना मंच है तैयार किया है जो शोषित वर्गों की आवाज उठाता है. वो हमारी पार्टी का कार्यालय नहीं है. वहां केवल कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है. दो-तीन मजदूर रह रहे थे जिसमें एक देवबंद का और दो मजदूर यही मुजफ्फरनगर के थे. इस मामले में मुकदमा दर्ज होने का तो कोई मतलब ही नहीं बनता क्योंकि कानून के अनुसार कनेक्शन अप्लाई किया है. इसमें विवाद वाली कोई बात नहीं.