Muzaffarnagar News: हमास द्वारा जिस तरह एक साजिश के तहत इजरायल पर हमला किया गया और निहत्थे लोगों की हत्या की गई. उसका भारत में भी विरोध देखने को मिल रहा है. बुधवार को मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों ने भी सड़कों पर उतरकर हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने हमास का पुतला बनाकर भी दहन किया. 


बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद में हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंदू संगठन समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने तो यह तक कह डाला कि भारत देश में भी आतंकी संगठन हमास की एक बी टीम कार्य कर रही है. जिसमें हैदराबाद के ओवैसी और जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शामिल हैं. 


पीएम मोदी से की ये मांग
हिंदू संगठन समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इन जैसे आतंकी मानसिकता की सोच रखने वाले व्यक्तियों द्वारा हमास के इस बर्बरता पूर्ण हमले का समर्थन किया गया है, जिसके चलते ऐसी आतंकी सोच रखने वाले व्यक्ति भारत देश में आतंक को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं. जिसको देखते हुए इन सब पर कार्रवाई कर इनकी संपत्ति की जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि इन लोगों को विदेशों से फंडिंग की जा रही है. यह लोग भारत देश के अंदर कोई बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं.


हमास के हमले की निंदा की
हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा कि इजरायल में गाजापट्टी में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले हमास ने निहत्थे, बेबस, लाचार महिला-पुरुष एवं बच्चों पर बर्बरता पूर्वक एवं कायरतापूर्ण जो हमला किया उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. 


भारत विरोधी ताकतों को कुचलने की मांग
उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि भारत को मजबूती के साथ अपने मित्र देश इजरायल का साथ देना चाहिए, हम प्रधानमंत्री व सीएम योगी से मांग करते हैं कि जो इस तरह की भाषा बोल रहे हैं उन सब लोगों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि बाहर विदेशों से उनके पास फंडिंग आ रही है. हमारे भारत देश में भी एक बड़ी साजिश वह रच रहे हैं. ताकि हमारे देश की अखंडता एवं संपूर्णता को चोट पहुंचाने का कार्य करें. हमें पहले ही ऐसे सांपों के फनों को कुचलने का काम करना होगा. 


UP: 'मैंने हमेशा से इसका विरोध किया', यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह