Muzaffarnagar Honor Killing: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है, जहां झूठी शान की खातिर कथित तौर पर महिला के परिजनों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. खबर के मुताबिक 22 साल की महिला एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर भाग गई थी, जिसके बाद उसने कोर्ट मैरिज कर ली और प्रेमी का साथ रहने लगी. कुछ दिन पहले ही वो अपने गांव वापस लौटी थी. इसी दौरान मौका देखकर महिला के परिजनों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए.


ये घटना मुजफ्फरनगर जनपद के अलीपुर अतेर्ना गांव की बताई जा रही है. पुलिस को हॉरर किलिंग की आशंका है पुलिस का कहना है कि ये झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला भी हो सकता है. पुलिस उपायुक्त विनय गौतम ने बताया कि महिला एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, इस बात से परिजन काफी नाराज चल रहे थे. 


परिजनों ने गोली मारकर की हत्या


पुलिस के मुताबिक शादी के बाद कुछ दिनों पहले ही मृतका फरहाना अपने पति के साथ गांव लौटी थी. बुधवार शाम को जब वो दवा खरीदने के लिए जा रही ती तभी कथित तौर पर उसके परिजन वहां आ गए और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. ग्राम प्रधान बलवा ने बताया कि मृतका के परिवार के लोग उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि जिससे उसने विवाह किया था वह दूसरी जाति का है.


इस घटना के बाद गांव में तनाव हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने गांव की सुरक्षा बढ़ा दी है. एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई हैं. पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई  की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Chandrashekhar Azad से मिलने अस्पताल पहुंचे बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, कहा- 'जो सच के लिए लड़ रहा है उसी...'