Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मकान की छत गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. इस हादसे में एक मजदूर की मौत भी हो गई है. इस मामले की जानकारी मिलते प्रशासनिक अमला दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गया है. जिला प्रशासन की तरफ मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लैंटर को उठाते समय ये हादसा हुआ है, जिसमें दर्जन भर से अधिक लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है. बताया गया कि मलबे में फंसे सात मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. 

 

मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र लैंटर को ऊपर उठाने का काम मजदूर कर रहे थे. तभी छत मजदूरों पर भरभरा कर गिर गई जिसमें एक दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि कई दुकानों की मार्किट को मजदूर आधुनिक जैक आदि की मदद से उठाने की कोशिश कर रहे थे. तभी छत मजदूरों के ऊपर गिर गई. छत गिरने के हादसे में कई लोगों के दबे होने की खबर है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू करवा दिया है.  हादसे के बाद आसपास के इलाके अफरा तफरी मच गई. प्रसाशन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर हालत के चलते कई को बाहर निकाला गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर SSP अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

 

सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

 

मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही सीएम योगी ने घायलों के उचित इलाज मिले इसके डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को उचित उपचार करें. सीएम योगी के निर्देश पर मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंचक राहत बचाव कार्य में जुट गई हैं. साथ कंक्रीट काटने के कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं.