UP Bypoll: क्या सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने रामपुर नहीं जाएंगे जयंत चौधरी? दिया ये जवाब
Khatauli by-election: जयंत चौधरी ने कहा, एक दागी विधायक को सजा सुनाई गई. अब दोबारा नए सिरे से उन्हीं लोगों को चुनने पर क्षेत्र की जनता का कोई फायदा नहीं होगा.
![UP Bypoll: क्या सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने रामपुर नहीं जाएंगे जयंत चौधरी? दिया ये जवाब Muzaffarnagar Khatauli assembly by election Uttar Pradesh RLD president Jayant Chaudhary criticized BJP ANN UP Bypoll: क्या सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने रामपुर नहीं जाएंगे जयंत चौधरी? दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/b0affd5dc79efb473872a7683b2be4cb1669793784935486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatauli assembly by-election: यूपी (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के खतौली विधानसभा उपचुनाव (Khatauli Bypoll) का मुकाबला बेहद कड़ा और दिलचस्प होने जा रहा है. सभी प्रत्याशी जीत की जुगत करने में जुटे हुए हैं. क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD president Jayant Chaudhary) ने भी खतौली पहुंचकर अपने प्रत्याशी मदन भैया (RLD candidate Madan Bhaiya) के पक्ष में जमकर प्रचार किया. जयंत चौधरी ने 10 से ज्यादा गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं कीं और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.
क्या कहा जयंत चौधरी ने
इस दौरान मीडिया से जयंत चौधरी ने कहा कि खानपुर गांव में बहुत अच्छा लगा, लोगों ने ट्रैक्टर से अपने तरीके से स्वागत किया. हमारे लोगों का मनोबल बहुत ऊंचा है. लोग सवाल भी पूछ रहे हैं और सरकार से जवाब भी मांग रहे हैं. लोग अब हिसाब ले रहे हैं. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बहुत ताकत दी है. उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने 255 विधायक जिताए. यह लोग और क्या चाहते हैं. खतौली में उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के एक दागी विधायक को सजा सुनाई गई. अब दोबारा नए सिरे से उन्हीं लोगों को चुनने पर क्षेत्र की जनता का कोई फायदा नहीं होगा.
3 को जा रहा हूं रामपुर- जयंत
जयंत चौधरी ने कहा कि, वे चाहते हैं कि किसानों के मुद्दों को आगे रखकर चुनाव लड़ा जाए और जीता जाए. बुवाई के समय अगर रेट मिल जाएगा तो किसान हिसाब लगा लेंगे कि हमारी लागत कितनी बन रही है और कितनी खेती कैसे करनी है, कैसे खर्चे करने हैं. दुर्भाग्य है कि आज यह सरकार किसानी को गंभीरता से नहीं ले रही है. किसानों की मेहनत को दरकिनार कर रही है. कोई भी मतदाता कंफ्यूज ना हो. हैंडपंप के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा जाएगा. मैं तो गांव की पगडंडी पर हूं और उनको लग रहा है कि मैं यहीं रहूंगा लेकिन ऐसा नहीं है, मैं 3 तारीख में रामपुर जा रहा हूं. सपा के प्रत्याशियों के लिए भी हमारे लोग लगे हुए हैं. जब मैं वहां जा रहा हूं तो आप लोग भी समझ गए होंगे कि वे लोग (सपा के) भी तो यहां लगे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)